खेल

Asia Cup 2023: आज भारत-नेपाल के बीच भिड़ंत, मैच पर बारिश का संकट

IND vs NEP: भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि, पल्लेकेले में खेले जाने वाले इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 4 सितंबर को बारिश होने की आशंका है।

एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल की भिड़ंत सोमवार यानी 4 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर ही होनी है। सोमवार को भी मैच के समय पर बारिश होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते एक बार फिर फैन्स के हाथ मायूसी लग सकती है। भारत-नेपाल के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो फिर टीम इंडिया को आसानी से सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा।

बारिश ने बिगाड़ा भारत-पाक का मुकाबला

बता दें कि एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे लेकिन बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाई और मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया. पाकिस्तान 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है।

Related Articles

Back to top button