G-20 के मेहमानों के लिए सजेगी स्पेशल थाली, जानिए क्या है पूरी तैयारी?

Share

भारत सरकार मोटे अनाजों को बढ़ावा दे रही है और इसी क्रम में जी-20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों के खाने में भी इसे खासतौर से परोसा जाएगा. दिल्ली का ताज पैलेस भी मेहमानों के स्वागत के लिए सज गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज पैलेस में चीन और ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल रुकेगा।

विदेशी मेहमानों के लिए ताज पैलेस ने विशेष भोजन की तैयारी है जिसमें भारतीय डिश के साथ-साथ वेस्टर्न, फ्यूजन, मिनी बाइट्स शामिल हैं. मेहमानों के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए कम से कम 500 डिश खास तौर पर तैयार किए गए हैं, इसमें मोटे अनाजों पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।

ताज पैलेस के मेनू का मुख्य आकर्षण है-

  • मैंगो ट्रफल
  • काजू पिस्ता रोल
  • गुड़ और चौलाई के लड्डू
  • रागी बादाम पिन्नी
  • बाजरे की बर्फी
  • रागी पनियारम
  • ककुम मठरी
  • निगेला कैनोली
  • बाजरे की खीर
  • मटन चौप
  • बकरी पनीर रैवियोली
  • भापा दोई
  • काजू मटर मखाना
  • एवोकैडो सलाद

यहां ये भी बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के आसमान पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि, यूएवी या ड्रोन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. समिट में विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी थी. अब दिल्ली पुलिस ने शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में नो-फ्लाई जोन और विशिष्ट उड़ान वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाते हुए एक नोटिस जारी किया है. इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे जैसी चीजों को उड़ाना अवैध होगा. इतना ही नहीं, सीसीटीवी की नजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर होगी।

अन्य खबरें