आप-भाजपा में घमासान, सड़क किनारे लगे शिवलिंग जैसे फव्वारे को लेकर राजनीति शुरु

Share

जी-20 सम्मेलन होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच दिल्ली की सजावट का कार्य भी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसका श्रेय लेने की प्रतिस्पर्धा में जुटी भाजपा व आम आदमी पार्टी के बीच राजनीति शुरु हो चुकी है। धौलाकुआं में लगे शिवलिंग के आकार के फव्वारे को लेकर घमासान शुरु हो चुका है। आम आदमी पार्टी (आप) ने उपराज्यपाल और भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप बताया है।

हिंदुवादी संगठन भी इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि वे विवादकों को नहीं रोक सकते हैं। वे दिल्ली को सुंदर बनाना चाहते है ताकि यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को हिंदुस्तान सुदृढ़ व सुंदर दिखे। दिल्ली की सड़कों के किनारे जगह-जगह फव्वारे, मूर्ति व अन्य कलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। धौलाकुआं के पास शिवलिंग के आकार के 12 फव्वारो का प्रबंध किया जा रहा हैं। हिंदुवादी संगठनों ने विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की हैं। आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह शिवलिंग का अपमान है। भाजपा को इसके लिए जहां माफी मांगनी चाहिए वहां भाजपा इसकी सराहना कर रही है। फव्वारे का रूप होने के कारण शिवलिंग के ऊपर गंदा पानी गिर रहा है। उपराज्यपाल की फव्वारे की तरफ उंगली दिखाते हुए तस्वीर सामने आई है। जिससे प्रतीत होता है कि वह काम का जायज़ा ले रहे हैं। यह भगवान शंकर के भक्तों की आस्था से खिलवाड़ है। उपराज्यपाल को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।

विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह स्थान केंद्र सरकार के अधीन वाले एनडीएमसी क्षेत्र में है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

रिपोर्ट- सुनीति