Biharराज्य

बिहार के कटियार में बना चंद्रकला पोखर, MLC और महापौर ने किया उद्घाटन

कटियार में बिहार विशेष सशक्त पुलिस-7 के प्रांगण में स्वर्गीय चंद्रकला देवी एवं स्वर्गीय सावरमल परशुराम पुरिया जी की स्मृति में बने चंद्रकला पोखर का उद्घाटन किया गया। पोखर का उद्याघन एमएलसी अशोक अग्रवाल और महापौर उषा देवी अग्रवाल ने किया। आपको बता दें कि एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने अपने निजी कोष से अपने स्वर्गीय माता-पिता के स्मृति में चंद्रकला पोखर का निर्माण कराया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पोखर की सुंदरता देखने लायक है।

लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा पोखर

पोखर को एमएलसी अशोक अग्रवाल ने अपनी देख-रेख में तैयार कराया है। ये पोखर आने वाले समय में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। बिहार विशेष सशक्त पुलिस-7 के कमांडेंट दिलनवाज अहमद की देखरेख में इसकी सुंदरता को आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। पोखर के चारों ओर जगमगाती लाइट की रोशनी मुख्य रूप से इस पोखर की सुंदरता बढ़ाती है। उद्घाटन के मौके पर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया गया कि काफी दिनों से सोच रहा था कि अपने माता-पिता के स्मृति में एक पोखर का निर्माण किया जाए जिसे पूरा करने के लिए कमांडेंट दिलनवाज अहमद जी का पूरा योगदान मिला जिसके द्वारा बिहार विशेष सशक्त पुलिस-7 में जगह दी गई और पोखर निर्माण करने में भरपूर योगदान दिया गया।  

पोखर में मछली पालन भी किया जाएगा

बिहार विशेष सशक्त पुलिस-7 कमांडेंट दिलनवाज अहमद ने बताया कि पोखर में मछली पालन भी किया जाएगा। पोखर को फिल्टराइज करने के लिए वाटर फिल्टर सिस्टम भी लगाया गया है ताकि यहां का पानी शुद्ध एवं स्वच्छ रहे।

Related Articles

Back to top button