उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके, 2.8 मापी गई तीव्रता

Share

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को भूकंप  ने दी दस्तक। स्थानीय लोगों की माने तो करीब 4 बजकर 56 मिनट पर उत्तरकाशी में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। अगर रिक्टर स्केल की बात करें तो भूकंप की तीव्रता 2.8 तक मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था।

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय समेत मनेरी क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया। लेकिन इस भूकंप के दौरान किसी को भी कोई भी हानी नहीं पहुंची है। और ना कोई नुकसान की खबर सामने आई है।

बारबार होता है भूकंप की घटनाएं

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: खतरे की जद में जोशीमठ का पगनों गांव, प्रशासन से कर रहे हैं मदद की मांग