Jharkhand: नापतोल विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 8 दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक तर्जुमा जप्त

Share

Jharkhand: दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला क्षेत्र में नापतोल विभाग द्वारा दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तर्जुमा की जांच की तो 8 इलेक्ट्रॉनिक तर्जुमा गलत पाया गया। यह पूरी कार्रवाई दुमका एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में किया गया। एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि लगातार कांवड़ियों की शिकायत मिल रही थी।

कांवड़ियों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा कम वजन नापा जा रहा है। जिसकी शिकायत पर जांच करने के लिए वेट एंड मेजरमेंट डिपार्मेंट के इंस्पेक्टर साहब आए हैं। मेला क्षेत्र में कुल 15 दुकानों की जांच की गई जिसमें आठ दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक कांटा का वेट गलत पाया गया। अभियान के दौरान एक कावरिया की शिकायत पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया है। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उसे व्यक्ति पर विधि संवत करवाई किया जाएगा।

(दुमका से सुतिब्रो गोस्वामी कि रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: ED के समन के खिलाफ CM सोरेन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जारी हुआ था नोटिस