स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल होंगे खास मेहमान

इस बार आज़ादी के पर्व में कुछ खास मेहमान भी शामिल होंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल किले से जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाषण देंगे तो उसके गवाह चीन सीमा से सटे गांवों के सरपंच भी बनेगे। 15 अगस्त के जश्न में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन सीमा पर लगभग 662 गांवों के सरपंच विशेष अतिधि होगे।
इस सभी गांव केंद्र के वाइब्रेट विलेजेज प्रोग्राम (वीवीपी) के तहत आते है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) मुख्यालय ने इन जिलों में अपने कर्मियों को संपर्क अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है।
सरपंचों को जिला मुख्यालय से दिल्ली लाने और उन्हें वापस ले जाने की जिम्मेदारी इन्ही अधिकारियों की होगी। सभी संपर्क अधिकारी ITBP से होंगे।