चलती ट्रेन में लगी आग, 3 बोगियां जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Telangana: फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है। राहत की बात ये है घटना के दौरान सभी यात्री नीचे उतर गए थे तो किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है और ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। देखते ही देखते ट्रेन की तीन बोगियों एस4 एस5 एस6 में आग लग गई थी। इसकी जानकारी सीएच राकेश सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने दी है।
रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए। आग लगने के बाद यात्रियों तुरंत नीचे उतार लिया गया. अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़े:9 Years Of Modi Govt: मोदी सरकार को 9 साल पूरे, अर्थव्यवस्था में हुए क्या बदलाव?