जम्मू यूनिवर्सिटी में नौकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन

जम्मू यूनिवर्सिटी में नौकरी का सुनहरा मौका
यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां पूरी हो सकती है। बता दें कि जम्मू यूनिवर्सिटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार जम्मू यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jammuuniversity.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत 180 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें प्रोफेसर,असिस्टेंट डायरेक्टर व अन्य पद शामिल हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में एमएससी, एमफिल, नेट, पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यता व काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जम्मू यूनिवर्सिटी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1770 रुपये रखा गया है।
ऐसे होगा सेलेक्शन
इस भर्ती के लिए शॉटलिस्टिंग प्रक्रिया के आधार पर इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
इतना मिलेगा वेतन
भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार रुपये 57,700 से रुपये 2,18,200 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। फिर अपने जरुरी डिटेल दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
यहां भेजें आवेदन पत्र
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र को जम्मू विश्वविद्यालय, बाबा साहेब अम्बेडकर रोड, जम्मू तवी (जम्मू एवं कश्मीर)-180006 (भारत) के पते पर भेज दें।
ये भी पढ़े: यूपी बोर्ड के सिलेबस में हुआ बदलाव, अब पढ़नी होगी इन 50 महापुरुषों की गाथा