Rajasthan RBSE Board 8th Result: कुछ घंटों में जारी होगा राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट

इस साल 18 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी। सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आज, 17 मई को उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं। 8वीं बोर्ड परीक्षा 11 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के अनुसार, रिजल्ट आज यानी 17 मई को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल में जारी किया जाएगा। प्रदेश के 9401 परीक्षा केंद्रों पर सरकारी और निजी स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 8वीं बोर्ड परीक्षा दी थी।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन दोपहर 12 बजे जयपुर के शिक्षा संकुल से 8वीं का रिजल्ट घोषित करेगा (RBSE 8th Board Result)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह जानकारी साझा की है। 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा दी थी।