Kedarnath Yatra 2023: खराब मौसम, बर्फबारी के चलते इस तारीख तक नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन

Share

हिमालयी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से रुख बदल दिया। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसपर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, “मौसम ठीक रहने तक यात्रियों को एक ही स्थान पर रहना चाहिए और रुक-रुक कर यात्रा करनी चाहिए।” ये जानकारी दी गई है कि इस समय केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। आपको बता दें कि सोनप्रयाग से सुबह 10:30 बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं है।

वहीं, रुद्रप्रयाग डीएम, मयूर दीक्षित ने कहा, “केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन कल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में सिर्फ बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।”

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। उस दिन भी मौसम विभाग ने खराब मौसम की चेतावनी दी थी। जिसके बाद, उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों से पंजीकरण आवेदन स्वीकार नहीं किए थे। मिली जानकारी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। अपने आधिकारिक बयान में IMD ने बताया कि इस हफ्ते केदारघाटी में मौसम खराब रहने की उम्मीद है।

IMD द्वारा दी गई चेतावनी के बाद, धामी सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। सरकारी बयान में कहा गया है कि, “केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम पर तीन से चार फीट तक बर्फबारी और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण रोक दिया गया है।” आपको बता दें कि यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुई थी।

अन्य खबरें