वायरल

Viral Video: गधे ने आईने में देखा अपना चेहरा, गधे सच में ही गधे होते है

वायरल वीडियो का खजाना कही मिलता है तो वो सिर्फ सोशल मीडिया है जहां आपको बड़े मस्त-मस्त औरत फनी वीडियो मिल जाएंगे जो आपका मनोरंजन बड़े आसानी से कर देंगे। वायरल वीडियो में लोगों के हरकतों के साथ-साथ जानवरों की भी कुछ ऐसी हरकते कैद हो जाती है जिसको देखने के बाद आपकी हंसी बड़ी मुश्किल से रुक पाती है। हाल ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमे एक गधे की कुछ ऐसी हरकते कैद हो गयी है जिसको देखने के बाद आप भी बोल उठेंगे ‘ गधे सच में ही गधे होते है’। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक गधा किसी घर के पास खुले मैदान में है। उस गधे के सामने एक युवक एक सीसा लिए हुए खड़ा हुआ है। एक दूसरा युवक वीडियो बना रहा था। गधा अपने सामने सीसा को देखकर काफी हैरान सा लगता है जिसके बाद वो काफी अजीव रिएक्शन देने लगा।

खुद का चेहरा देखकर गधा की हरकते अब सभी सोशल मीडिया यूजर को हंसाने का काम कर रही है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद ऐसा मालूम होता है कि गधा अपना फेस सीसे में देख कर ये सोचने लगता है कि ये मेरा कोई साथी है। अपना ही फेस को देखकर गधा काफी तेज-तेज रेकता है। गधे के रेकेने को देखकर वीडियो बना रहे शख्स भी हंसने लगते है। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button