अमृतपाल के समर्थकों का अमृतसर में बवाल, मांगी डिटेल रिपोर्ट

पंजाब के अजनाला में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों द्वारा थाने पर हमला किए जाने को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्शन में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से अजनाला में हुई घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पंजाब में खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख जत्थेदार अमृतपाल सिहं की गतिविधियों को लेकर केंद्र सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में दो-तीन दिन में जो भी घटनाक्रम हुआ है, उस पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है जिसे गृह मंत्रालय के टॉप अफसरों के साथ साझा किया गया है। आपको बता दें कि अजनाला में गुरूवार को अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जिस तरह से थाने पर धावा बोला और उसके बाद पंजाब सरकार से अपनी बात मनवाते हुए अपने साथी को रिहा करा लिया इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीर हैं।
लवप्रीत सिंह तूफान को अजनाला पुलिस ने बीते 18 फरवरी को दंगा और अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद लवप्रीत को रिहा करने की मांग को लेकर वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया।