
देहरादून में परिवहन विभाग अब बकायदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। आपको बता दें कि करोड़ों रुपए का रोड टैक्स दबाए बैठे वाहन संचालकों के खिलाफ विभागीय अफसरों ने अभियान शुरू कर दिया है।
अभियान के तहत अब तक रोड टैक्स नहीं जमा कराने वालें 299 गाड़ियों का चालान किया गया और 73 वाहनों को सीज किया गया है।
वहीं, आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीज गाड़ियों का यदि समय रहते टैक्स जमा नही हुआ तो उत्तराखंड कराधान सुधार अधिनियम 2003 के तहत उन सभी गाड़ियों को नीलाम कर दिए जायेंगे।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज, 22 अप्रैल 2023 से शुरू होगी चारधाम यात्रा