Uttarakhand

Uttarakhand: प्रदेश सरकार हर महीने छात्रों को देगी छात्रवृत्ति,100 करोड़ से अधिक का होगा प्रावधान

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सरकार हर महीने छह 100 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक छात्रवृत्ति देगी। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।

शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत के मुताबिक इसके लिए 100 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया जाएगा। इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। सरकार छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने और ड्राॅप आउट को कम करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लाने जा रही है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है इसी क्रम में अब मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जल्द ही कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मोहर लग जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मौसम बदलने से मरीजों की संख्या में इजाफा

Related Articles

Back to top button