
देहरादून में आज से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। इस बार उत्तराखंड को कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है।
ऐसे में पूरे देश से 27 टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही है, जिसमें से 17 राज्यों की महिला टीमें भी शामिल है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
मंत्री ने आर्य ने कहा यह प्रदेश के लिए अच्छी बात है, कि हमें इस बार कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। खेल में प्रदेश के युवाओं को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इस ओर विभाग लगातार प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: राज्यपाल गुरमीत सिंह उद्यान विभाग की किसान डायरी का किया विमोचन, यहां जानें उद्देश्य