Uttarakhand: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तिथि तय

मंदिर के कपाट सुबह छह बजकर बीस मिनट पर खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कपाट खोले जाने का समय तय किया गया। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कपाट खोले जाने का समय तय किया गया। वेदपाठियों ने पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि घोषित की। बाबा केदार की पंचमुखी चलविग्रह डोली ऊखीमठ से 21 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होने के साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। 22 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा भी शुरु हो जाएगी जिसे देखते हुए सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पिछले साल यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए और इस बार और ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
साल दो हजार बाइस में कोरोना काल के बाद शुरू हुई चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री आए। केदारनाथ धाम में पंद्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। और इस बार ये आंकड़ा और ज्यादा होने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर शासन प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में की पूजा, दी शुभकामनाएं