Dehradun: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्ता और व्यवहार में अंतर है- अभय दुबे

कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन, मुख्य प्रवक्ता सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि फरवरी 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली रैली में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन आज किसान की रोजाना की आमदनी केवल ₹27 ही रह गई है। साथ हीं उन्होने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश के 12 करोड़ लोगों के रोजगार छीन गए।
केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के बजाए अडानी की आमदनी को सौ गुना करने का काम किया है। उन्होने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्ता और व्यवहार में अंतर है। इसके अलावा उन्होने बताया कि सदन में राहुल गांधी ने पूरे प्रमाणिकता के साथ अपनी बात को रखा और उसी आधार पर सरकार पर आरोप लगाए है। केंद्र सरकार ने अडानी को जो अनैतिक लाभ पहुंचाने का काम किया है, उसका खुलासा करने की कांग्रेस मांग करती है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: विकासनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, ये थी वजह