Uttarakhand Paper Leak Case: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, जबरन खत्म करवाया युवाओं का धरना

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के बाद हताश और निराश बैठे बेरोजगार युवाओं पर गुरुवार को राजधानी देहरादून में लाठियां बरसाई गईं। पुलिस ने धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं को जबरन उठाया। ये बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शकारियों से सीएम धामी ने किसी के बहकावे में न आने की अपील की है। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी तितर- बितर हुए और शहर में लगा जाम खुल पाया। हालंकि इसके बाद भी बेरोजगार युवकों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं किया। वो घंटाघर के पास ही गांधी पार्क में एकत्र हो गए। यहां बेरोजगार युवकों ने राज्य सरकार के साथ साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: Ankita murder case update: आरोपियों की मर्जी के बगैर होगा नार्को टेस्ट