
Uttarakhand: विधानसभा का बजट सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने जा रहा है। सरकार बजट को लेकर तैयारी में भी जुट गई है, लेकिन सत्र देहरादून में होगा या गैरसैंण में इस लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। वहीं विपक्ष गैरसैंण में ही सत्र कराने को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है।
बजट सत्र गैरसैंण या देहरादून में, ये बड़ा सवाल
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है, कि बजट सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। वित्त मंत्री ने कहा है कि बजट को लेकर जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं और जनता के सुझावों को बजट में शामिल भी किया जाएगा। इसके लिए जगह-जगह संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है। वित्त मंत्री ने बजट को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में तो बताया है, लेकिन सत्र देहरादून में होगा या गैरसैंण में इस लेकर स्थिति साफ नहीं की है।
मार्च में सत्र की तैयारी, कहां होगा ये स्पष्ट नहीं
हालांकि वित्त मंत्री ने ये कहा है कि सरकार की मंशा गैरसैंण में सत्र कराने की है, लेकिन सत्र कहां होगा ये फैसला कैबिनेट लेगी। 2022 में विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र देहरादून में होने और फिर अनुपूरक बजट के लिए शीतकालीन सत्र भी देहरादून में कराने को लेकर धामी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा के आरोप लगा रहा है।
गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर विपक्ष का दबाव
विपक्ष का कहना है कि देहरादून में ही सभी सत्र आयोजित करना है, तो गैरसैंण में विधानभवन का औचित्य क्या है? विपक्ष सरकार पर पहाड़ की भावना की उपेक्षा का भी आरोप लगा रहा है। पिछले साल गर्मियों में चार धाम यात्रा के कारण ग्रीष्मकालीन सत्र और अधिक ठंड के कारण शीतकालीन सत्र देहरादून में कराने की बात कही गई। अब सरकार को 2023- 24 का बजट पेश करने के लिए सत्र आयोजित करना है। ऐसे में बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित करने को लेकर सरकार पर दबाव बना हुआ है। अब देखना होगा कि सत्र गैरसैंण में आयोजित होता है, या फिर किसी और वजह से सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाता है।
ये भी पढ़ें:बड़े भूकंप के बाद सीरिया और तुर्की की मदद के लिए तैयार है रूस – Vladimir Putin