भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज की वजह से ब्रॉडकास्टर्स! को लगा बड़ा झटका, 200 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Share

भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। भारत ने सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की है। अब दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. यह सीरीज फैंस के लिए तो दिलचस्प हो रही है, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स टेंशन में चल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाने वाले ब्रॉडकास्टर्स को नुकसान हो रहा है।

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का प्रसारण टीवी के साथ-साथ डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर भी किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद ब्रॉडकास्टर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इनसाइड स्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स के पास सिर्फ 2-3 विज्ञापन ही बचे है। वे टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी विज्ञापन नहीं जुटा पा रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी घाटा हो रहा है। हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।