Gold Price Update: सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल, जानें आज का ताजा रेट

Gold Price Update
Share

Gold Price Update: इस समय आप भी सोने या चांदी की खरीदारी करना सोच रहें तो मार्किट में जाने से पहले अपने शहर का रेट जरुर चेक कर लें. जी हां एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में उठापटक तेज हो गया है. सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं।

सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल

आपको बता दें कि गुरुवार को एकबार फिर सोना और चांदी महंगी हो गई। गुरुवार को सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम से महंगा हुआ तो चांदी 566 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हो गई। गुरुवार को सोने करीब 52700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62300 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।

सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम से महंगा

फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 17700 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गुरुवार को सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।