उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, अब तक 12 की मौत

Share

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है । जोशीमठ ब्लॉक में बुलेरो मैक्स अचानक गहरी खाई में गिर गई जिसमें 11 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बुलेरो मैक्स गाड़ी में 16 लोग सवार थे । गाड़ी 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई । जिससे ये बड़ा सड़क हादसा हुआ है ।

दुर्घटना की शिकार बुलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या है । मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे । इस बीच एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई । जिसके बाद टीम राहत अभियान में लगी हुई है.

दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है. एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, “चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे. राहत अभियान जारी है. पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है.”