क्या बंद होने वाला है Twitter? यूजर्स कर रहे अलविदा

Share

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तबसे कंपनी में आए दिन कुछ ना कुछ मुसीबते बढ़ती ही जा रहां हैं। पहले तो मस्क ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया उसके बाद बचे हुए लोगों से दिन-रात काम में जान झोंकने को कह दिया इस टॉर्चर से परेशान होकर अब सैंकड़ो कर्मचारी कंपनी छोड़कर जा रहें हैं। ट्विटर को इस्तेमाल कर रहे ढेरों यूजर्स भी इस प्लैटफॉर्म को छोड़ने की बाते कहने लगें हैं।

आज ट्विटर पर #RIPTwitter ट्रेंड पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। मौजूदा कर्मचारियों से लगाकर ट्विटर यूजर्स का कहना है कि मस्क की लीडरशिप ट्विटर को लेकर बिल्कुल अच्छी नहीं है। यूजर्स का कहना है कि मस्क ने ट्विटर की हत्या कर दी है और मस्क से परेशान होकर ट्विटर कर्मचारी खुश ना होने की वजह से कंपनी को छोड़ रहें हैं।

मस्क को ताने मारने वाला सिलसिला यहीं नहीं थमा कंपनी की हेडक्वॉर्टर बिल्डिंग पर खुद को प्रोजेक्शन ऐक्टिविस्ट कहने वाले एक युवक ने मस्क के लिए गालियों का प्रोजेक्शन चलाया। ऐक्टिविस्ट ने कहा मस्क फ्री स्पीच के विरोधी हैं, ऐक्टिविस्ट ने मस्क को खून चूसने वाला और रंगभेदी बताया। केवल कंपनी के कर्मचारी ही परेशान नहीं हो रहे यूजर्स भी मस्क के किए गए बदलावों से परेशान हो रहें हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *