Haryana

हरियाणा: लोगों का फ्री हेल्थ चेकअप कराएगी सरकार, 3 चरणों में होगी योजना, CM खुद रख रहे नजर

हरियाणा सरकार अब हर हरियाणवी की सेहत का लेखा-जोखा तैयार करेगी। इसके लिए अब सरकार राज्य के हर व्यक्ति का हेल्थ चेकअप कराने जा रही है। प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच का सरकार डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार करेगी, ताकि उनका कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सके। वहीं, इस योजना की शुरुआत राज्य के BPL परिवारों से की जाएगी।

3 चरणों में होगी योजना

हरियाणा में होने वाले लोगों के हेल्थ चेकअप का काम 3 चरणों में होगा। इन तीन चरणों में लोगों के विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट करवाए जाएंगे। पहले चरण में BPL परिवारों की हेल्थ टेस्ट होगी। वहीं, दूसरे चरण में छात्रों का हेल्थ टेस्ट होगा साथ ही तीसरे और आखिरी चरण में बाकि नागरिक जो रह जाएंगे उनका टेस्ट होगा।

हेल्थ डिपार्टमेंट तैयारियों में जुटा

नवंबर के अंत में शुरू होने वाली इस सिटीजन हेल्थ सर्वे के लिए सूबे का स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की रूपरेखा बन चुकी है। कुछ जरूरी सामानों की खरीद भी की जा रही है। इस योजना के तहत साल में एक बार लोगों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button