हरियाणा: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, भव्य बिश्नोई ने की जीत दर्ज

Adampur Bypoll Result
Share

Adampur Bypoll Result: आदमपुर में मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा के भव्य बिश्नोई 16006 वोटों से जीत गए हैं।

बता दें कि भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ। आदमपुर सीट पर वर्ष 1968 से भजन लाल परिवार का कब्जा है।

आदमपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल नौ बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार तथा उनके बेटे कुलदीप चार बार विधायक रहे।