बड़ी ख़बर

By Election Polls: विधानसभा उपचुनाव में गोला से अमन गिरी और बिहार के मोकामा से RJD की नीलम देवी ने जीत का लहराया परचम

बिहार के मोकामा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के मोकामा से RJD की नीलम देवी ने जीत हासिल की है वहीं भाजपा के अमन गिरी ने 33 हजार वोटों से जीत हासिल कर सपा के प्रत्याशी विनय तिवारी  को हरा दिया है। बता दें 7 में से 4 सीट पर रूझानों में कमल को बढ़त मिल रही है।

अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 11वें दौर की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक उद्धव गुट की ऋतुजा लटके को 42343 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर नोटा है. मतलब नोटा पर 8379 वोट पड़े हैं. वहीं बाला नादर को 1052, मनोज नाइक को 622, मीना खेडेकर को 948, फरहान सैयद को 753, मिलिंद कांबले को 455, राजेश त्रिपाठी को 1067 वोट मिले हैं.

Related Articles

Back to top button