क्या डिप्रेशन दूर करने में मदद कर सकती है बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग? जानें

Botox and Ketamine: आजकल हर दूसरा शख्स डिप्रेशन से जूझ रहा है। कोई अपने करियर तो कोई अपनी लव लाइफ को लेकर टेंशन में रहता है। वैसे तो लोग डिप्रेशन से बचने के लिए बहुत सारे टिप्स अपनाते हैं। यहां तक कि मेडिसिन भी लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे ड्रग्स भी हैं जिसके जरिए भी डिप्रेशन से बच सकते हैं। हम बात कर रहे हैं बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग्स की। हाल ही में एक रिसर्च आई है जिसके मुताबिक, इन दोनों ड्रग्स बॉटॉक्स और केटामाइन से आसानी से डिप्रेशन का इलाज किया जा सकता है।

रिसर्च करने में सामने आई ये बात
कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने यूएस के डाटाबेस (Botox and Ketamine) पर एक रिसर्च की जिसमें इस ड्रग के पॉजिटिव इफेक्ट देखे गए। यूएस के डाटाबेस में देखा गया कि 41,000 हजार लोग डिप्रेशन का शिकार हैं। इनमें से आधे लोग नॉर्मल पेन किलर ले रहे थे और आधे केटामाइन पेन रिलीफ ले रहे थे। दोनों ही तरह के लोगों में कॉमन डिप्रेशन का इंप्रवूमेंट देखा गया। यानि केटामाइन लेने से भी अन्य पेनकिलर्स की तरह डिप्रेशन का इलाज संभव है।

बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग्स में डिप्रेशन को कम करने के गुण मौजूद
वहीं जो लोग (Botox and Ketamine) बॉटॉक्स एंटीबोयोटिक मिनोसाइक्लिीन और डिक्लोफेनाक का सेवन कर रहे थे उनमें भी डिप्रेशन के कम लक्षण देखे गए। रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग्स में डिप्रेशन को कम करने के गुण मौजूद हैं। केटामिन (Ketamine) का उपयोग करने के सामान्य दुष्प्रभाव आमतौर पर तब देखे जाते हैं जब रोगी दवा से बाहर आ जाता है और होश में आ जाता है। केटामिन का उपयोग उन लोगों द्वारा नहीं किया जाना चाहिए जो ग्लूकोमा से पीड़ित हैं, उन्हें मेनिन्जाइटिस या ब्रेन ट्यूमर है।
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं। हिन्दी ख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता। आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।