
हरियाली तीज 31 जुलाई 2022 (Hariyali teej 2022 date) को मनाया जाएगा। हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने सुहाग की सलामती और उसकी लंबी आयु के लिए इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत को करने से वैवाहिक जीवन भी खुशहाल बना रहता है। मान्यता है कि कि इस दिन मां पार्वती और महादेव का पुनर्मिलन हुआ था। आज हम आपको बताएंगे हरियाली तीज के दिन कुछ खास उपाय। जिसके जरिए वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन करें ये उपाय
अगर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हो, आपस में मा बनती हो तो हरियाली तीज वाले दिन पत्नी भगवान शिव के मंदिर में जाकर भगवान शिव को दूध चढ़ायें, फिर बेलपत्र और अबीर गुलाल चढ़ायें। साथ ही मां पार्वती को चांदी के सिंदूरदान से सिंदूर चढ़ायें। फिर सच्चे मन और श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें। जिस चांदी के सिंदूरदान से माता पार्वती को सिंदूर अर्पित किया था उस बचे हुए सिंदूर को स्वयं प्रतिदिन लगायें। इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा।
वैवाहिक जीवन में अक्सर थोड़ी बहुत नोंक- झोक हर पति और पत्नी में रहती है, लेकिन अगर किसी घर में रोजाना किसी न किसी बात को लेकर कलेश हो रहा है
ससुराल में सौहार्द बनाए रखने के लिए हरियाली तीज के दिन पूजा के बाद सास के पैर छूएं और उन्हें सुहाग की थाली भेंट करें। इसके बाद उस थाली में से एक कोई भी चीज वापस सास से मांग लें। इस वस्तु को मां पार्वती को अर्पित करें। इससे महिला को ससुराल में प्रेम मिलने लगेगा।
हरियाली तीज के दिन पूजा की सामग्री के साथ एक लाल और पीला वस्त्र लेकर पत्नी को शिवालय जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। माता पार्वती को लाल वस्त्र चढ़ायें और भगवान शिव को पीला वस्त्र चढ़ायें। इसके बाद उसमें गांठ लगाकर उसे अपने पास रखें। इसके बाद हाथ जोड़कर माता पार्वती और शिव से पत्नी अपने पति का साथ मांगे। उनसे एक साथ रहने की कामना करें।