‘आज की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी…’ जानें Neeraj Chopra ने जीतने के बाद क्या कहा?

World Athletics Championships 2022
Share

World Athletics Championships 2022: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने बड़ा कमाल कर दिखाया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन एक बड़ी वजह से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा कि आज की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी कि थ्रो लगेगी। मैंने आज मेडल जीता है तो अच्छा लग रहा है और अब अगले साल फिर कोशिश करेंगे इससे अच्छा करने की।

‘आज की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी…’

नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद कहा कि आज एंडरसन पीटर्स का दिन था उसने आज अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने भी काफी कोशिश की थी, आज काफी कठिन प्रतियोगिता थी लेकिन हमने मेडल जीता इस बात की खुशी है और आज काफी कुछ सीखने को मिला। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) में काफी समय के बाद हमें मेडल मिला है तो इस बात की खुशी है। खेल में ऊपर-नीचे होता रहता है लेकिन हमें अपना काम करते रहना चाहिए और वो मैं करता रहूंगा तथा कोशिश करूंगा कि आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करूं।

Read Also:- नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक चैंपियन वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर जीत रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

खेल में ऊपर-नीचे होता रहता है

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि ऑरेगोन, USA| अपने देश के लिए मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है, कॉमनवेल्थ गेम्स में मैं अपना बेस्ट दूंगा। मैं इस तथ्य से दबाव महसूस नहीं करता था कि मैं एक ओलंपिक चैंपियन हूं। तीसरे थ्रो के बाद भी मुझे खुद पर विश्वास था। मैंने वापसी की और रजत जीता, अच्छा लगा। अगली बार मेडल का रंग बदलने की कोशिश करूंगा।

बेटे की जीत पर मां ने क्या कहा?

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2022) में नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर उनकी मां सरोज देवी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, हमें उम्मीद थी कि वो मेडल जरूर जीतेगा और उसकी मेहनत पूरी हुई। वहीं पिता ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक मिला है और देशवासियों को भी उस पर नाज है। कॉमनवेल्थ गेम्स में वो बेहतर करने की कोशिश करेगा।

नीरज चोपड़ा ने किया 86.37 मीटर का थ्रो

भारत के नीरज चोपड़ा ने 86.37 मीटर का थ्रो किया, जबकि भारत के दूसरे थ्रोअर रोहित यादव ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 78.72 मीटर का थ्रो किया। भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो किया। भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया, पुरुषों के जेवलिन फाइनल में 88.13 मीटर के अपने चौथे थ्रो के साथ रजत पदक जीता। ग्रेनेडियन जेवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स अपने उच्चतम स्कोर 90.54 मीटर के साथ विश्व चैंपियन बने और स्वर्ण पदक जीता।