CISCE ICSE Result 2022: आज जारी होंगे ICSE 10वीं बोर्ड के परिणाम, ऐसे चेक करें मार्कशीट

ICSE Result 2022: आज ICSE बोर्ड के कक्षा 10वीं के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ सभी छात्रों का इंतजार आज जा कर खत्म हो जाएगा। बता दें CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) की ओर से आईसीएसई (कक्षा दसवीं) की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को आज जारी करने का फैसला किया गया है। इसी के साथ परिणाम को आज यानी 17 जुलाई, 2022 को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। बता दें बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। जो भी छात्र इस साल CISCE की दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
बता दें छात्रों के परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के भी अंकों को छात्रों के अंतिम परिणाम में जोड़ा जाएगा।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे परिणाम
CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने कक्षा दसवीं की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन काफी देरी से किया गया था। कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था। इसी के साथ छात्र अपने परिणामों को इन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। यहां चेक करें cisce.org, results.cisce.org, results.nic.in
इन स्टेप्स से अपना परिणाम चेक करें
-पहले results.cisce.org या cisce.org पर जाएं।
-उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे ICSE के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
-अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
-यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे आईडी, रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
-अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
-परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
यह भी पढ़े: गर्मी से राहत! दिल्ली NCR के कई इलाकों में अगले 5 दिन बारिश के आसार