हार्दिक पटेल 2 जून को थामेंगे भगवा का दामन, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

Share

पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें हार्दिक पटेल ने ये बताया कि वो 2 जून को भाजपा का दामन थामने जा रहे है। हार्दिक पटेल पार्टी से नाराजगी के कारण उन्होंने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में गुजरात चुनाव के मद्दे नजर अब वो 2 जून को गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल के साथ करीब 15,000 अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होने जा रहे है।

हार्दिक ने कांग्रेस पर बोला हमला

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की रजामंदी के बाद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे कि वजह उन्होंने बताया की पार्टी देशहित और समाज हित के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। इस वजह से मैनें कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पटेल को गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलवाएंगे। हालांकि हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के आयोजन को पार्टी ग्रैंड इवेंट में तब्दील करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश से यातायात बाधित

पाटीदारों को लुभाना चाहती है बीजेपी

हार्दिक पटेल को बीजेपी में शामिल करने से पाटीदार लोगों को वोट बैंक अपने पक्ष में करने के पीछे लगी हुई है। बता दें साल 2015 में गुजरात में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक एक प्रमुख चेहरा थे। हालांकि कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा।