
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) का पब्लिक इश्यू ऑफर (IPO) आज से प्राइमेरी मार्केट में खुल गया है। निवेशकों को 9 मई तक इसमें पैसा लगाने का मौका मिलेगा।
IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है, और 15 शेयरों का एक लॉट है। अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर फिर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 949-60=889×15= 13,335 रुपये यानी कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे। इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
एलआईसी के आईपीओ को 12 बजे तक 27 फीसदी बोलियां मिली हैं। इसका सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 4,38,01,575 शेयरों के लिए बोली मिल गई। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कुल 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटगरी में इसे 94 फीसदी बोलियां मिल चुकी हैं। निवेशक LIC IPO में न्यूनतम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति है।
6 लाख करोड़ रुपये का किया गया
आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये का किया गया है। पहले सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। लेकिन अब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को ही बेचा जा रहा है।
कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स के रिजर्वेशन के बाद बचने वाले शेयर में से 50 % QIB के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 प्रतिशत एनआईआई के लिए होंगे। एलआईसी के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 22.13 करोड़ शेयर का होगा। इसमें से 10 प्रतिशत यानी 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए हैं।
यह भी पढ़ें: LIC IPO: मई के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा आईपीओ, जानिए कब तक लगा सकेंगे बोली