हरियाणा के अंदर बनने जा रही है AAP की सरकार, ईमानदार नेता हो रहे हैं‘आप’ में शामिल- सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी
Share

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का परिवार और बड़ा व मजबूत हो गया। हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी का आज आम आदमी पार्टी में विलय हो गया। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट (एचडीएफ) के संस्थापक एवं अध्यक्ष निर्मल सिंह ने अपनी पूरी पार्टी को AAP में विलय करने की घोषणा की।

इस अवसर पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एचडीएफ का ‘आप’ में विलय करने के लिए फ्रंट के अध्यक्ष निर्मल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय होने से न सिर्फ हरियाणा में, बल्कि पूरे देश में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हरियाणा और देश की तरक्क़ी के लिए हम सब मिलकर मेहनत करेंगे। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एचडीएफ के संस्थापक निर्मल सिंह का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों और दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय कर रहा हूं।

वहीं, एचडीएफ की जनरल सेक्रेटरी चित्रा सरवाना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझ पर और पूरी एचडीएफ टीम पर अपना विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल जी और डॉ. सुशील गुप्ता जी को मेरी तरफ से दिल से धन्यवाद। मैं आप का सदस्य के रूप में हर मोर्चे पर बहुत आशा, सकारात्मकता और ऊर्जा के साथ पार्टी के लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हूं।’’

AAP का परिवार हरियाणा और देश के अंदर लगातार बढ़ता जा रहा

सुशील गुप्ता ने कहा कि अंबाला से दिल्ली की तरफ निर्मल जी आए तो पूरे हरियाणा के अंदर खुशी की लहर फैल गई कि अच्छे ईमानदार नेता AAP में आ रहे हैं। आप की सरकार हरियाणा के अंदर बनने जा रही है। AAP के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि AAP का परिवार हरियाणा और देश के अंदर लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे देश के अंदर लोग जाति और धर्म की राजनीति को छोड़कर काम की राजनीति को अपना रहे है। भ्रष्टाचारी सरकारों को छोड़कर ईमानदार सरकार की तरफ जाने का रुख अपना रहे हैं।