Haryana

हरियाणा में फर्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 38 लोग गिरफ़्तार

हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस टीम ने फर्ज़ी कॉल सेंटर (Call Centre) का भंडाफोड़ करके 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ़्तार किया है। ACP प्रीत पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन के SHO को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कॉल सेंटर चला रहे हैं जिसमें वो लोगों की फोटो को मॉर्फ करके उन्हें धमकी देते थे और लोन भरने की बात कहते थे। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ़्तार किया।

ACP प्रीत पाल सिंह ने बताया कि इनके कब्ज़े से 1 लाख 70 हज़ार रुपए, 27 लैपटॉप, 44 मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि ये लोग चाइनीज लोन एप के लिए रिकवरी का काम करते थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button