Kerala Corona: घटते संक्रमण से पाबंदियों में छूट, पूरी क्षमता से संचालित होंगी कक्षाएं, जानें गाइडलाइंस

Kerala Corona

Kerala government

Share

नई दिल्लीः जानलेवा कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में कई तरह की पाबंदियां लागू की गईं। इस बीच देश में कोविड संक्रमण में कमी देखी गई जिसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है। वहीं केरल में भी घटते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड पाबंदियो में और ढील देने तथा रविवार का लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि केरल ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है और कर्फ्यू हटा लिया गया है। मालूम हो कि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में भी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खोले गए है। इस बीच केरल सरकार ने 28 फरवरी से स्कूलों को फिर खोलने और पूरी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की है।

इस दौरान सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही चलेंगी। इसके अलावा केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाद की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से निपटने के लिए राज्य भर में पोस्ट-कोविड क्लीनिक खोलने का फैसला भी लिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को उन निजी अस्पतालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने को कहा है जिन्होंने बिना किसी वैध कारण के कोविड मरीजों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी उपचार दिया है।

जानकारी के अनुसार केरल में कोविड संक्रमण (corona virus) से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ी है और कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या में गिरावट आई है। जबकि संक्रमण दर घट कर 28 दशमलव छह प्रतिशत हो गई है। दरअसल, राज्य में कोविड मामलों की घटती संख्या को ध्यान में रखते हुए केरल सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने और लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है।