Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। इस बीच श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। आपको बता दें कि मारे गए ये आतंकी लश्कर- ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य थे।
इतना ही नहीं, तलाशी अभियान (Jammu Kashmir Encounter) के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इसके अलावा मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है। जो अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में भी शामिल था।
मालूम हो कि 3 फरवरी को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर के एक आतंकी को पुलिस और सेना ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गया था। जबकि गिरफ्तारी बांदीपोरा के चंदरगीर हाजिन इलाके से की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ उसने अपनी पहचान शब्बीर अहमद डार के रूप में बताई।