राज्य

Corona Crisis: मुंबई में चढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में मिले 2510 नए केस

देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 2500 से ज्यादा केस आए है. मुंबई में 2500 से ज्यादा केस मिलने पर हड़कंप मच गया है. ओमिक्रॉन के केस लगातार इस चुनौती को और कड़ा बना रहे है. धारावी में भी 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं. राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है.

मुंबई में मिले 2510 नए केस

बता दे कि, मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1377 केस मिले थे. बुधवार तक को कोरोना के 2510 नए केस मिले है. महाराष्ट्र में तेजी से फैलते कोरोना को लेकर स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अगर कोरोना के केस ऐसे ही बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा रहा तो दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगाई जाएगी. जिससे कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली की बात करे तो राजधानी दिल्ली सबसे आगे चल रही है. अब तक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 236 के सामने आ चुके है. दिल्ली में कोरोना को देखते हुए येलो अलर्ट भी लगाया गया है. साथ ही सिनेमा और स्पा को बंद किया गया है. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा रहे है. मेट्रो का संचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button