झांसी के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग से हुई 4 लोगों की मौत, मचा हाहाकार

झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र से एक दिल-दहला लेने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अगल बगल की दो दुकानों के अलावा ऊपर की मंजिल में बने यूनाइटेड इंश्योरेंस के ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शोरूम से सात लोगों गंभीर हालत में बाहर निकाला। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। देर रात 1:00 बजे आग बुझाने का काम बंद होने के बाद दो बिल्डिंगों से 3 डेड बॉडी को रेस्क्यू कर निकाला गया अब तक इस अग्निकांड से 4 लोगों की मौत हुई है।
यह है पूरा मामला
झांसी सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में शाम के 4:30 बजे अज्ञात तरीके से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड़ में शोरूम के ऊपर बने यूनाइटेड इंश्योरेंस को ऑफिस के साथ ही आस-पास की दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सुचना दी। अग्निकांड की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी के अलावा कई विभागों के ऑफिसर मौके पर पहुंच गए। दमकल की 50 से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। झांसी दमकल विभाग की टीम के अलावा सेना, एयर फोर्स, बी एच ई एल, केंद्रीय सुरक्षा बल की गाड़ियों के अलावा पारीछा थर्मल पॉवर प्लांट के साथ ही समीपवर्ती मध्य प्रदेश के निवाड़ी और दतिया जिले से भी दमकल की गाड़ियों को मदद के लिए बुला लिया गया।
झांसी के एस एस पी राजेश एस ने बताया कि सीपरी बाजार के इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लगी थी। जिसमें शुरुआत में 7 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था। जिसमें एक महिला की मृत्यु इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई। इसके बाद दो बिल्डिंग से 3 डेड बॉडी और निकाली गई है। इनकी शिनाख्त कराई जाएगी और रात में ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इलाज के दौरान जिस महिला की मौत हुई थी उसकी पहचान हो गई है। उस महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है। बाकी जो 3 लाशें बरामद की गई है उसकी आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब तक कुल मृतकों की संख्या 4 है।
ये भी पढ़े: सीतापुर की पुलिस ने बढ़ाया खाकी का मान, सड़क हादसे में घायल महिला और बच्चों को गोद में लेकर दौड़े