मणिपुर हिंसा के जमीनी हालात जानने इंफाल पहुंचा ‘INDIA’ गठबंधन का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

Share

मणिपुर हिंसा के जमीनी हालात को जानने के लिए विपक्षी दलों के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर पहुंच गया है। विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) का यह 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे के लिए आज इंफाल पहुंच गया है।

यह दौरा मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा से ठीक पहले हो रहा है। इस दौरे का उद्देश्य सरकार पर मणिपुर मुद्दे पर दबाव बनाना है। 21 सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में 16 पार्टियों के सांसद शामिल हैं।

मणिपुर के लिए रवाना होने से पहले, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दो दिवसीय दौरे को “एक शांति मिशन” बताया है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा “हम मणिपुर में लोगों से मिलेंगे और उनकी बात सुनेंगे”। विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहले जमीनी हालात का आंकलन करेंगे और फिर कल मणिपुर के राज्यपाल से मिलेंगे। सांसद दो समूहों में बांटे गए हैं। वे हालात का आंकलन करने के लिए पहाड़ी और घाटी दोनों इलाकों का अलग-अलग दौरा करेंगे। जिन इलाकों में ये सांसद जाएंगे उनमें चुराचांदपुर, इंफाल पूर्व और पश्चिम के राहत शिविर शामिल हैं।

3 मई को मणिपुर के कुछ जिलों से शुरू हुई जातीय हिंसा ने अब राज्य को गहरे संकट में डाल दिया है। कुछ दिनों पहले मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद से देशभर में रोष का माहौल है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री बघेल करेंगे बड़ा ऐलान