टाटानगर स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी, कुछ समय के लिए यातायात हुआ बाधित

Share

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ईस्ट यार्ड मेन लाइन के समीप एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गई। बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रिलीफ़ ट्रेन मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत का कार्य शुरू किया जा सका। घटना अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है जहां मालगाड़ी अपलाइन से टाटानगर आ रही थी तभी यह घटना ईस्ट यार्ड मेन लाइन के पास घटी। मेन लाइन होने की वजह से अप डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो हो गया। इधर, घंटो ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालगाड़ी की बोगियां किस कारण से बेपटरी हुई है इस पर अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।

फिलहाल मेन लाइन होने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण टाटानगर से गुजरने वाली अप ट्रेन दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम, उत्कल, पटना जाने वाली टाटा दानापुर और छत्तीसगढ़ दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत टाटा- हटिया हटिया पैसेंजर का परिचालन बाधित रहा। जबकि डाउन में ओडिशा की संपर्क क्रांति हावड़ा गीतांजलि अहमदाबाद ट्रैन भी फंसी रही। इसके कारण हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया। रिपोर्ट- बरुन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *