दिनेश कार्तिक ने बताई रोहित शर्मा के संघर्ष की कहानी,  जानिए?

Share

कहते हैं न कि किसी भी सफल आदमी के पीछे दर्दों भरी संघर्षों की कहानी छुपी होती है। भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उस पल को याद किया जब वे रोहित शर्मा के साथ टीम में साथ में खेला करते थे।  उन्होंने  रोहित शर्मा के उस पल को याद किया जब रोहित शर्मा परेशानियों के अंधेरे में  घिरे रहते थे, जब महेंन्द्र सिंह धोनी  ने रोहित शर्मा को लाल गेंद के क्रिकेट में  मौका दिया, लेकिन वो अपने आप को इस फॉरमेट में उस तरह से निखार नहीं पाए, जिससे वो मानसिक रूप से काफी पीड़ित रहे । खबरों के अनुसार ये बात 2019 की है।

कठिन समय से उभरे रोहित शर्मा

सीमित ओवरों के क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाने के बावजूद भारत ने उन्हें टेस्ट में मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखा, लेकिन उनमें निरंतरता की कमी थी। ऐसे में 2019 में उन्होंने अपना स्थान टेस्ट क्रिकेट में खो दिया। रोहित शर्मा के दोस्त दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ऐसा होगा और 2018 में इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद बहुत आहत हुए थे। खबरें तो ये भी हैं कि वो इसी के चलते  नशे  के शिकार हो गए थे। ये भी देखा गया कि धीरे धीरे  वो  वनडे क्रिकेट में भी खराब प्रदर्शन करने लगे, लेकिन वो हारे नहीं बल्कि उन्होंने कुछ दिनों के अंदर ही बापसी की  और धमाकेदार प्रदर्शन करके विरोधियों को करारा जवाब भी दे दिया।