निर्यात के लिए इंफ्रास्ट्र्क्चर का निर्माण करेंगे, उद्यमिता का विकास करेंगे : CM शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने VanijyaUtsav के अवसर पर MPTradePortal का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि यह पोर्टल म.प्र. के व्यापारियों और युवाओं के लिए सुगमता के साथ प्रगति के नये द्वार खोलेगा। निर्यातकों ,लघु एवं मध्यम उद्यमियों, हस्तशिल्प और हथकरघा उद्यमियों को सशक्त बनाएगा।
CM बोले कि समस्याओं का त्वरित समाधान जरूरी है। आने वाली बाधाओं को हमें दूर करना है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की मैं सीधे निगरानी करूंगा। निर्यात के लिए इंफ्रास्ट्र्क्चर का निर्माण करेंगे, उद्यमिता का विकास करेंगे। COVID19 की दूसरी लहर में हमने पंचायत, वार्ड, ब्लॉक और जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी बना दी और परिस्थिति अनुसार एक्शन लेने का फैसला उन पर ही छोड़ दिया? इस तरह जनभागीदारी से हमने कोरोना पर नियंत्रण किया। भारत सरकार ने भी हमारे प्रयोग की सराहना की।
आगे उन्होनें कहा कि हम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल बना रहे हैं। उस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल में केवल मुख्यमंत्री, मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स ही शामिल नहीं होंगे, उसमें निर्यातक भी शामिल होंगे। सुखद आश्चर्य यह है कि लोग तेजी से आ रहे हैं और निवेश कर रहे हैं। हमारी ग्रोथ हो रही है। लेकिन उसके माध्यम से रोजगार हेतु एक्सपोर्ट क्वालिटी तक कैसे जाएं। इसके लिए हमने तय किया है कि प्रदेश में मध्य प्रदेश एस्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया जाएगा।