WI VS INDIA: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, भारत ने रोमांचक मुकाबले में मैदान किया फतह

WI VS INDIA: क्रिकेट के प्रति दीवानगी रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम West-Indies के दौरे (india vs west indies) पर है, जहां कल पहले मुकाबले में भारत ने बड़े ही रोमांचक मैच में West-Indies को धूल चटा दी है। भारतीय बल्लेबाज शुभम गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक चले अति रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया।
कौन साबित हुआ मैच का हीरो
मिली खबरों के मुताबिक इस मैच में भारतीय गेंदबाजों (india vs west indies) का जादू भी चलता दिखाई दिया। इस मैच असली हीरो मोहम्मद साबित हुए। जिस तरह से ये मैच चला उस तरह से आखिरी समय तक कुछ पता लगाना बड़ा ही मुश्किल था। दरअसल वेस्टइंडीज की टीम जीत के करीब थी। इंडिज टीम को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की दरकार थी। लेकिन उस समय भी भारत की जीत की उम्मीदें कायम थीं।ऐसे में धवन ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को दी थी।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी
आपको बता दें कि उन्होंने भी कप्तान की उम्मीदों (india vs west indies) पर पानी नहीं फेरा और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। सिराज का आखिरी ओवर बेहद ही कमाल का रहा, यही कारण रहा कि आखिर ओवर में भारत यह मैच 3 रन से जीतने में सफल रहा। सिराज ने अपने कप्तान की उम्मीद पर पानी नहीं फेरा और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। सिराज का आखिरी ओवर बेहद ही कमाल का रहा। यही कारण रहा कि आखिर में भारत यह मैच 3 रन से जीतने में सफल रहा।
भारत ने रोमांचक मुकाबले में मैदान किया फतह
पहली गेंद पर ही सिराज ने हुसैन के हौसले पस्त (india vs west indies) कर दिए और तेज रफ्तार गेंद पर वीट कर दिया। वहीं सिराज की दूसरी गेंद पर हुसैन 1 रन लेने में सफल हुए। इसके बाद शेफर्ड ने तीसरी गेंद पर चौका जमाकर इंडिज के लिए उम्मीद जगाई। लेकिन सिराज ने अपनी चौथी गेंद सही लाइन के साथ फेंकी जिसपर शेफर्ड केवल 2 रन ही बना सके। फिर क्या था यहीं से ये मैच भारत के पाले में आ गया , और इसी तरह भारतीय टीम ने मैच में जीत का परचम भी लहरा दिया।
रिपोर्ट- निशांत