लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई

West wishes to Indian hockey team
Share

West wishes to Indian hockey team : 1972 म्यूनिख ओलंपिक्स के बाद पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक्स में हराया. पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक्स में पूल ‘बी’ के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है।

मंत्री ने कहा कि 52 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में हराया है। इससे पहले भारत ने 1972 म्यूनिख ओलंपिक्स के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारतीय टीम को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि भारतीय टीम इस बार भी पदक जरूर जीतेगी।

उल्लेखनीय है कि इस मैच में अभिषेक ने 12वें मिनट में गोल किया जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें और 32वें मिनट में गोल किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग ने 25वें मिनट में और ब्लेक गॉवर्स ने 55वें मिनट में गोल किया। गौरतलब है कि इस समय भारत अपने पूल बी में दूसरे स्थान पर है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब राज्य सहकारी बैंक ने अत्याधुनिक साधन लागू करने के लिए किया महत्वपूर्ण समझौता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप