दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश की संभावना, यूपी-बिहार में लू का प्रकोप जारी, पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं

Weather Update :

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश की संभावना, यूपी-बिहार में लू का प्रकोप जारी, पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं

Share

Weather Update : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16 से 17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है.

दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक गर्मी से बुरा हाल है. लू के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हालांकि दिल्ली में शाम को आई आंधी से थोड़ी सी राहत मिली है. लेकिन धूल भरी आंधी ने काफी परेशान किया. आसमान में फैली धूल की चादर ने न केवल सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी कठिन बना दिया. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लू की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके अलावा कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लू की संभावना है.

तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं

उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के अंधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू के साथ तेज गर्मी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने 17 मई को बारिश की संभावना जताई है. लू के चलते मौसम विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. वहीं बिहार में लू चलेगी और अभी तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है

वहीं राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. राजस्थान में आज आंधी का अनुमान है. हालांकि मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से राहत मिली है. उत्तराखंड में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं उत्तराखंड की कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना हैं साथ ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें