विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी और उसके करिंदे को 1,20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार

Vigilance bureau Action
Share

Vigilance bureau Action: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चला रखा है. इसी के तहत सोमवार को एक राजस्व पटवारी तेजिन्दर पाल सिंह उर्फ भट्टी और उसके प्राईवेट साथी सुरिन्दर सिंह को 1,20, 000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी वक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों को ज़िला एसएएस नगर के कस्बा डेराबस्सी के निवासी ज्ञान चंद निवासी शक्ति नगर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी का करिंदा साल 2002 में ख़रीदे एक प्लॉट के कागजों को दुरुस्त करने के बदले उससे रिश्वत के तौर पर 1,50, 000 रुपए की माँग कर रहा था. सौदा 1,20, 000 रुपए में तय हुआ है। उक्त शिकायतकर्ता ने मुलजिम के साथ हुई अपनी फोन पर सारी बातचीत रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी।

वक्ता ने बताया कि तफ्तीश दौरान शिकायत में लगाए गए दोष सही पाए गए है कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता से उपरोक्त इरादे के साथ रिश्वत की मांग की थी। इस पूछताछ के आधार पर उक्त दोनों मुलजिमों ख़िलाफ़ विजिलेंस ब्यूरो के थाना फलायंग सकुऐड-1 पंजाब मोहाली में भ्रष्टाचार रोको कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दोनों मुलजिमों को कल समर्थ अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे वाली जांच जारी है.

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : PUNJAB : नकली कीटनाशकों पर कृषि विभाग ने कसा शिकंजा, मंत्री गुरमीत सिंह ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप