
Uttarakhand UCC Bill News: देवभूमि उत्तराखंड ने आज इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) बिल पारित हो गया है। बता दें कि ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।
Uttarakhand UCC Bill News: CM धामी ने पेश किया था बिल
यूसीसी बिल CM धामी द्वारा पेश किया गया था। बता दें कि बिल के पारित होते ही सदन के अंदर जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगे।
आज का दिन उत्तराखंड के लिए खास
CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए एक खास दिन है। जिस बिल का लंबे समय से इंतजार था, जिसकी लंबे समय से मांग चल रही थी, वो बिल उत्तराखंड विधानसभा में पास हो गया है।
CM धामी ने जानकारी दी की अब ये बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जब राष्ट्रपति से इस बिल को मंजूरी मिल जाएगी तो ये कानून बन कर पूरे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। CM धामी ने इस दौरान पीएम मोदी का आभार वयक्त किया और साथ ही यूसीसी के लिए बनी विशेष कमेटी और विधानसभा के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद किया।
ये कानून किसी के खिलाफ नहीं
CM धामी ने कहा कि हमने UCC का संक्लप पूरा किया। सीएम ने उत्तराखंड को संघर्षों से भरा हुआ राज्य बताया। सीएम धामी ने साफ किया कि ये बिल किसी के विरोध में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘
यह कानून समानता, एकरूपता और समान अधिकार का है। इसे लेकर कई शंकाएं थीं लेकिन विधानसभा में दो दिन की चर्चा से सब कुछ स्पष्ट हो गया। यह उन महिलाओं के लिए है जिन्हें सामाजिक मानदंडों के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इससे उनका आत्मविश्वास मजबूत होगा। ये कानून महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए है।’
ये भी पढ़ें- Budget Session 2024: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी कांग्रेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









