Uttarakhand: इज़राइल से वतन वापसी पर युवती ने सरकार का जताया आभार

इज़राइल में फंसी देहरादून की एक युवती को ऑपरेशन अजय के माध्यम से सुरक्षित लाया गया। आज सुबह 6.30 भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। जहां उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर देहरादून की महिला को रिसीव किया गया। देहरादून की रहने वाली सोभिका परिमार ने सकुशल वतन वापसी पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
सोभिका परिमार देहरादून की रहने वाली है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में उनका ससुराल है। अपने सकुशल वापिस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल मेरठ के लिए चली गई। शुक्रवार को भी ऑपरेशन अजय के माध्यम से देहरादून के एक युवा और युवा को उनके घर पहुंचाया गया।
बता दें इज़राइल से भारत वापस आने वाले उत्तराखंड के नागरिकों को स्थानीय आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य सड़क परिवहन द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव कर, खाना खाने के बाद उनके गंतव्य स्थान पर भेजने की व्यवस्था की गई है। भारत सरकार ऑपरेशन अजय में लगभग 18, 000 भारतीयों को इज़राइल से सुरक्षित वापस ला रही है। यही नहीं, उत्तराखंड के बहुत से लोग इजराइल में फंसे हुए हैं, जिन्हें सरकार लगातार वापस लाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे एयर चीफ मार्शल, परिवार संग आशीर्वाद लिया