Uttarakhand

Uttarakhand: पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने मचाई तबाही, खतरे के निशान पर गंगा

उत्तराखंड के पहाड़ों और नीच इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा चेतावनी स्तर के करीब बह रही है । जिससे मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। गंगा चेतावनी के निशान 293 मीटर से महज 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा के जलस्तर पर लगातार आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं । गंगा के बड़े जलस्तर के बाद उत्तर प्रदेश के नीचे के जनपदों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार के निचले इलाकों में गंगा किनारे स्थानीय निवासियों को ना जाने की चेतावनी दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है । गंगा चेतावनी के निशान 293 मीटर से महज 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। लगातार जल स्तर बढ़ने से गंगा के निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है। हमारे द्वारा गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है साथ ही हरिद्वार प्रशासन और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को हमारे द्वारा समय-समय पर जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है

ये भी पढे़ : Uttarakhand: बारिश को लेकर शासन प्रशासन ने कसी कमर

Related Articles

Back to top button